मेरठ 30 जून। बसपा ने संगठन में फेरबदल करते हुए डा. सुभाष प्रधान को मेरठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर आज पार्टी कार्यालय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि नवांगत जिला अध्यक्ष इससे पहले वह सिवालखास के ढिंढाला गांव के प्रधान रहें तथा मेरठ मंडल जोन इंचार्ज भी थे। पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रहे मोहित जाटव को हटाया गया और डा. सुभाष को जिला अध्क्षय की कमान सौंपी गई। इस मौके पर मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद-बरेली मंडल के प्रभारियों समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह, आशीर्वाद, सत्यपाल पेपला, गिरीश चंद जाटव, नरेश गौतम, जितेंद्र सिंह जाटव व डा. कमल सिंह सिंहराज आदि मौजूद रहे।