नई दिल्ली: Netflix ने अपनी तीसरी भारतीय ऑरिजनल फिल्म ‘लस्ट स्टोरी’ का टीजर रिलीज किया गया और अब इसका ट्रेलर सामने आ गया है. दरअसल ‘Lust Stories’ में 4 अलग-अलग निर्देशकों की कहानियों को दिखाया जाएगा. इनमें करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बेनर्जी द्वारा निर्देशित 4 कहानियां हैं. ये चारों कहानियां Radhika Apte, Bhoomi Pednekar, Vicky Kaushal, Kira Advani, Manisha Koirala, Sanjay Kapoor जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
इन कहानियों में चार अलग-अलग महिलाओं की कहानियां हैं. राधिका आप्टे एक कॉलेज Professor का किरदार निभा रही हैं, और इसे अनुराग कश्यप ने निदेर्शित किया है. वहीं भूमि पेडणेकर एक नौकरानी की भूमिका में हैं, जो अपने मालिक के बेटे से प्यार करती है. इस फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया है. निर्देशक करण जौहर की फिल्म में कियारा आडवानी, विक्की कौशल और नेहा धूपिया नजर आ रहे हैं. जबकि चौधीर कहानी निर्देशक दिबाकर बनर्जी की है, जिसमें मनीषा कोइराला, संजय कपूर औ जयदीप अहलावत नजर आएंगे.
इन चार कहानियों में राधिका आप्टे, भूमि पेडणेकर, मनीषा कोयराला और कियारा आडवानी लीड रोल निभाती नजर आएंगी. यह कहानियां मॉर्डन अदांज के प्यार और रिश्तों पर आधारित है. देखें ‘lust stories’ का trailer.
दरअसल 5 साल पहले इन सभी डायरेक्टर्स ने इससे पहले भी शॉर्ट फिल्मों के लिए हाथ मिलाया था. ‘बॉम्बे टॉकीज’ (2013) में इन्हीं चार निर्देशकों की फिल्म दिखाई गई थी. ‘बॉम्बे टॉकीज’ को क्रिटिक्स से तो काफी अच्छे रिव्यू मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा हिट नहीं हो पायी थी.