श्रीदेवी के जाने से bollywood को बहुत बड़ा झटका लगा है। ऐसे में industry के कई बड़े इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी श्रीदेवी को सम्मान देते हुए अपनी फिल्म परी की स्पेशल स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी है। Criss’s entertainment की हेड प्रेरणा अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए दुखद समय है और इसलिए फिल्म की स्क्रीनिंग जो कल शाम रखी गई थी, उसे हमने कैंसिल कर दी है।
अनुष्का ने twitter पर लिखी ये बात…
अनुष्का ने twitter पर लिखा- “मैं शॉक्ड हूं। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मेरी संवेदनाए उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के साथ है।”
I am shocked . I have no words. My condolences to the family , friends and fans of cinemas darling … Sridevi ji .. #RIPSridevi
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 24, 2018
जब श्रीदेवी ने दिया था अनुष्का को अवॉर्ड…
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें श्रीदेवी अनुष्का को अवॉर्ड देते हुए दिख रही है। दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिलते हुए देखा गया है।
बता दें कि अनुष्का शर्मा स्टारर परी 2 मार्च को रिलीज हो रही है। लेकिन श्रीदेवी का अचानक इस तरह चले जाना सबको सदमा दे गया है। शबाना आजमी ने भी अपना सालाना होली का जलसा कैंसिल कर दिया है।