मेरठ, 28 फरवरी : एलेक्जेंडर क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री अलख अगरवाल व पूर्व कोषाध्यक्ष श्री गौरव अगरवाल द्वारा आज रुड़की रोड स्थित रॉयल पार्क में शानदार होली मिलन का आयोजन किया गया रात 8 बजे शुरू हुए होली मिलन में ऑर्केस्ट्रा के म्यूजिक की धुनो और होली से सबंध चल रही विडियो पर झूमते हुए आए अतिथियों ने होली मिलन और स्वादिष्ट व्यंजनो का शुभकामना और बधाइयों के बीच खूब स्वाद लिया ।
सर्व प्रथम मुखये द्वार पर आने वालों का अलख अगरवाल गौरव अगरवाल व राहुल दास आदि द्वारा चन्दन का टीका लगाकर भावनात्मक स्वागत किया जा रहा था ,तत्पश्चात अंदर पहुँच अतिथि दोस्तो से गले मिल मुस्कुराहटों के बीच होली की खुशियाँ बाँट रहे थे इस मौके पर मुखये रूप से एलेक्जेंडर क्लब के सड़स्यो व आमंत्रित अतिथियों में मजीठीया बोर्ड यू पी के मेम्बर अंकित बिशनोई फिल्म अभिनेता गिरीश थापर , आल इंडिया कोमी एकता संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा , अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक ब्रज भूषण गुप्ता , सिविल डिफ़ेंस के चीफ़ वार्डेन संदीप गोयल ,मेरठ आयकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के.के गर्ग एडवोकेट , बिल्डर उत्कर्ष जैन व चिन्मय जैन , चित्रकार चमन सिंह , सरदार छोटू भाई , साशवत जुनेजा ,अंकुर रस्तोगी , आलोक बंसल ,ईशू अगरवाल , लोकेश अगरवाल , हर्ष कक्कर , अंकुर गुप्ता, आशुतोष मित्तल ,विनीत रस्तोगी , रोहित जाखड़ , सजीव रस्तोगी, बृजवीर सिंह, राम कुमार शर्मा एडवोकेट, आर के वी फाऊनडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार बिशनोई आदि विशेष रूप से मौजूद थे ।
आज के इस होली मिलन की सबसे बड़ी घाटन ये थी की एक वर्ष पूर्व हुए एलेक्जेंडर क्लब के चुनाव में गौरव अगरवाल के विरोधी गुट के मुखिया रहे संजय कुमार द अध्ययन भी मौजूद थे और आमंत्रितों से आगे बढ़कर मिल रहे थे और यह बात क्लब के अगले चुनाव में गौरव अगरवाल के लिए उपसतीथों के अनुसार लाभ का पक्ष सिद्ध हो सकती है ।