मेरठ 28 फरवरी। वेस्ट एडं रोड व्यापार संघ की ओर से आज महामंडलेश्वर शनिपीठाधीश्वर महंत 108 श्री महेन्द्र दास जी महाराज बाला जी मंदिर के सानिध्य में सचिन कंसल, जतिन कंसल, नीतिन कंसल, मानस कंसल आदि के सहयोग से पारिवारिक शानदार होली मिलन का आयोजन शाम 5ः30 बजें से किया गया। होली मिलन समारोह में शामिल होकर मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन, आरकेबी फांउेडशन के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, विजय भाटिया, विनीत भाटिया, अजय चड्डा, वंश चड्डा, सरबजीत कोतली, वंश भाटिया, वर्जन भाटिया, गौरव मग्गा, वेस्ट एडं रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता, भाजपा के महामंत्री नीतिन कंसल, इंद्रमणि, पवन बंसल, विनोद आदि मौजूद बताये गये।