आगरा 28 नंवबर। पांच साल के आयुष उर्फ लड्डू की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसे नाले में धक्का देकर मौत के घाट उतारा गया। दिल दहला देने वाली इस हत्या का आरोप कक्षा दो के छात्र नौ साल के बालक पर लगा है। इसके भाई से लड्डू का झगड़ा हुआ था, जिससे बालक गुस्से में था।
मारा गया लड्डू 10 दिन पहले लापता हुआ था। गत को उसकी लाश नाले में ही मिलने पर उसकी हत्या का पता चला। शास्त्रीपुरम निवासी आटो चालक पप्पू यादव की पत्नी ऊषा घरों में कामकाज करती है।आयुष संेट फ्रांसिस स्कूल में कक्षा एलकेजी का छात्र था। 16 नंवबर को पप्पू आटो लेकर जाने के बाद ऊषा अपने काम पर चली गई। दोपहर 12 बजे घर लौटकर आई तो आयुष नहीं मिला।