ऐसा क्यों होता है कि हम दोस्तों की समस्याएं तो सुलझा लेते हैं, अपनी नहीं

0
185

टोरंटो। शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है कि हम अक्सर दूसरे लोगों की समस्याएं सुलझाने में तो सफल रहते हैं लेकिन अपनी खुद की समस्याओं का हल नहीं कर पाते, चाहे वह समस्या प्यार संबंधी हो या कार्यस्थल के तनाव से जुड़ा।

शोधकर्ताओं का कहना है कि जहां हम अपने दोस्तों की समस्याओं पर बुद्धिमानी के साथ और पूरी निष्पक्षता से ध्यान देते हैं, हम अपनी खुद की समस्याओं को व्यक्तिगत, दोषपूर्ण, भावनात्मक तरीके से देखते हैं।एक अध्ययन रिपोर्ट में व्यक्तिगत आदशरे और तर्क के बीच संबंध की पड़ताल की गई है।

कनाडा के ‘‘यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू’ के एलेक्स हूइन ने कहा, हमारे निष्कर्षो से पता चलता है कि वे लोग जो सच्चे मकसदों को महत्व देते हैं, खुद के लिए बुद्धिमानी से तर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और व्यक्तिगत पक्षपातों से पार पा सकते हैं। अध्ययन में विविद्यालय के 267 छात्रों को शामिल किया गया था।

एक-दूसरे ऑनलाइन अध्ययन में भी इसी तरह के नतीजे आए। हूइन ने कहा, हर किसी के अपने नजरिये को बहुत ज्यादा तवज्जो देने की पूरी संभावना होती है लेकिन जरूरी नहीं कि हर किसी के साथ ऐसा ही हो। उन्होंने कहा, इन निष्कर्षो से पता चलता है कि आपका खुद का व्यक्तित्व एवं प्रेरणा पाने की प्रवृत्ति आपकी निजी समस्याओं से ज्यादा बुद्धिमानी एवं धैर्य के साथ ध्यान देने में आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments