2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia 2, कीमत 7,000 रु.

0
256

नई दिल्लीः बजट सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत बनाने के लिए HMD ग्लोबल ने नोकिया 2 लॉन्च कर दिया है. इसकी ग्लोबल कीमत 99 यूरो लगभग 7000 रुपये रखी गई है. ये नोकिया का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. दुनियाभर में ये नवंबर महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

HMD ग्लोबल के मुताबिक ये स्मार्टफोन बेहतर बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले, 4G, अपने अच्छे कैमरा क्वालिटी के साथ आएगा. ये चारों चीजें किसी भी यूजर के लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.नोकिया 2 मेटल फ्रेम और कर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. अभी ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस के साथ आता है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में अपग्रेडेबल होगा.

डुअल सिम सपोर्ट वाले Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच LTPS HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉपर ब्लैक, पीवटर ब्लैक और पीवटर व्हाइट में खरीद पाएंगे.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस हैंडसेट में गूगल असिस्टेंट दिया गया है, ये पहली बार इस प्राइस सेगमेंट वाले किसी स्मार्टफोन में दिया गया है. ये लोवर सेगमेंट स्मार्टफोन है इसलिए इसका मुकाबला बाजार में Xiaomi Redmi 4A और Moto C जैसे स्मार्टफोन से रहेगा. इसे पोर्टफोलियो में नोकिया 3 के नीचे जगह दी गई है.

कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2 में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और एक 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments