loading...
लखनऊ 22 सितंबर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने एसी बसों-वाॅल्वो स्कैनिया, जनरथ एवं शताब्दी में सीटों की एडवांस बुकिंग पर मिलने वाली छूट के नियम में फेरबदल किया है। अब किराए में 15 फीसदी छूट के लिए 20-30 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा।
अभी तक 15 दिन पहले सीट बुक कराने पर किराए में 15 फीसदी छूट मिल रही थी। चारबाग बस अड्डे के प्रबंधक बीएन तिवारी ने गत दिवस कहा कि 5 से 10 दिन पहले एसी बस में टिकट बुक करने पर 5 फीसदी, 10 से 19 दिन पहले की बुकिंग पर 10 फीसदी और 20 से 30 दिन पहले टिकट बुक कराने पर 15 फीसदी छूट मिलेगी।किराए में छूट के नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस स्लैब को आॅनलाइन सिस्टम में फीड भी कर दिया गया है।