नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा दिया है। रविवार यानी एक अक्टूबर को दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक डीटीसी और कलस्टर बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे।
फ्री यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के पास पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट, ड्राइवरिंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन बुक, स्कूल सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट में से किसी एक का पास में होना अनिवार्य है।