मुंबई। देश में जीएसटी लांच हो चुका है. संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घंटी बजाकर जीएसटी लागू किया. जीएसटी लागू होने के बाद देश में सबसे पहला बिल मुंबई के बिग बाजार में जारी हुआ. आपको बता दें कि बिग बाजार में चल रहे भारी डिस्काउंट ऑफर के चलते रात 12 बजे भी भारी भीड़ लगी थी.
फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने खुद यह बिल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा, “बिग बाजार पर भारत के पहले जीएसटी बिल जारी करते हुए गर्व हुआ.”
Big Bazaar owner @kishore_biyani tweeted a bill with GST levied on the products. You would want to check it out! https://t.co/ygReAouaSC pic.twitter.com/iCV5VvJfFi
— India Today (@IndiaToday) June 30, 2017
इस मौके पर ‘आज तक’ ने जब बिग बाजार में मौजूद लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम छूट का लाभ लेने के लिए लाइन में लगे हैं. न्यूज सहभार – आजतक