श्रीनगरः कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के घेरे में चार आतंकवादी फंस गए है जिनमें से एक, पिछले माह छह पुलिसकर्मियों को मारे जाने की घटना में शामिल था. इसी बीच सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई.
J&K:Search operations by security forces in Dailgam village in Anantnag district. Two militants believed to be hiding (deferred visuals) pic.twitter.com/TnPFHPMMtf
— ANI (@ANI_news) July 1, 2017
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा,”बशीर लक्षारी और तीन अन्य आतंकवादी अनंतनाग के ब्रेन्ती गांव में सुरक्षा बलों के घेरे में फंस गए हैं. ये आतंकवादी 16 जून को दक्षिण कश्मीर के अचाबल इलाके में एक थाना प्रभारी तथा पांच अन्य पुलिस कर्मियों को मार डालने की घटना में शामिल थे.” आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियाान के दौरान उनके और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई.
J&K: Encounter underway in Dailgam in Anantnag,according to Police three LeT terrorists including Commander Bashir Lashkari are trapped
— ANI (@ANI_news) July 1, 2017
अधिकारियों ने बताया कि 44 वर्षीय ताहिरा को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के ब्रेन्ती बटपोरा में लश्कर ए तैयबा के एक शीर्ष कमांडर सहित आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज तड़के उन्होंने इलाके को घेर कर खोज अभियान शुरू किया. न्यूज सोर्स – जीन्यूज