न्यूयॉर्क : यू-टयूब (you tube) पर फॉलोअर्स बढ़ाने के क्रेज के चक्कर में लोग अपनी जान तक पर खेल रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया लाइव स्टंट के दौरान (youtube livestant) अमेरिका के मिनेसोटा में हुआ. जहां प्रेमिका की तरफ से चलाई गई गोली, प्रेमी के सीने में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मिनेसोटा की 19 वर्षीय मोनालिसा पेरेज और उसका 22 वर्षीय ब्वायफ्रेंड पेड्रो रुइज (you tube) पर एक चैनल चलाते हैं. ब्वायफ्रेंड ने बहुत जल्दी मशहूर होने के लिए फॉलोअर्स बढ़ाने के मकसद से यह स्टंट रचा.मोनालिसा ने ब्वायफ्रेंड की बात मानकर जैसा उसने बताया वैसा ही किया लेकिन गोली किताब को भेदते हुए पेड्रो के सीने में उतर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
अब मोनालिसा गैर इरादतन हत्या के जुर्म में जेल में है और अपने किए पर पछता रही है. वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से बेहद प्यार करती थी और उससे तीन साल की बेटी भी है. फिलहाल मोनालिसा सात माह की गर्भवती भी है.