लखनऊ। यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कलमकारों के सम्मान और मनोबल को बढ़ाने के लिए कलम दिवस मनाने और उसके महत्व को सरकारी मान्यता देने की मांग की है।
यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन के सचिव खालिद रहमान ने पीएम को लिखे पत्र के माध्यम से कहा कि जैसे हमारे देश में तमाम दिवस एक दिन मनाये जाते हैं उसी प्रकार वर्ष में किसी एक दिन अंतर्राष्ट्रीय कलम दिवस भी मनाया जाये।
उन्होंने कहा कि कलम के माध्यम से पत्रकार, लेखक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।