मुंबई: आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का एक और गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं ‘सुन मेरे हमसफर’. गाना काफी अच्छा है और गाने रोमांटिक फील भी है.
अखिल सचदेवा ने गाने को गाया है और लिरिक्स भी उन्होंने ही लिखे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म का एक और गाना ‘तम्मा तम्मा’ रिलीज हो चुका है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
ट्विटर पर आलिया और वरुण ने अपने इस गाने को प्रमोट करते हुए गाना भी गाया.
Haha that was fab @Varun_dvn!!!! Full feel ❤️ back to you 🙂 #Humsafar pic.twitter.com/FHNG2uvVvt
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 17, 2017
शशांक खैतान के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है.