रितिक रौशन की फिल्म ‘काबिल’ की बढ़ी मुश्किलें..

0
280

बॉलीवुड एक्टर रितिक रौशन फिर एक बार चर्चा मे है।फिल्म काबिल को लेकर ये सबसे ताजा मामला सामने आया है दरअसल खबर है की अमेरिका के जाने माने प्रोडक्शन हाउस और स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने रितिक रोशन स्टारर काबिल पर कंटेंट की चोरी का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है।

खबरों के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने आरोप लगाया है कि उनके प्रोडक्शन में बनी ड्रेव गॉडर्ड निर्देशित और मार्वल कॉमिक्स के किरदार पर आधारित टेलीविजन वेब सीरीज डेयरडेविल के कंटेंट को काबिल में चोरी किया गया है।

सूत्रों के मुतबिक कंपनी ने कहा रितिक की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने पाया है कि काबिल में उनके डेयरडेविल वाले कंटेंट से मिलता जुलता नेत्रहीन किरदार रखा गया है और कुछ सीन्स भी कॉपी किये गए हैं।इतना ही नहीं कंपनी का ये भी आरोप है कि काबिल की कलर स्कीम भी उनके सीरीज जैसी ही है।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अब फिल्म के निर्माता राकेश रोशन, उनके प्रोडक्शन हाउस फिल्मक्राफ्ट और निर्देशक संजय गुप्ता के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का मन बनाया है। हालांकि नेटफ्लिक्स की तरह से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया गया है।

राकेश द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में रितिक के साथ यामि गौतम लीड रोल में हैं।यह फिल्म अगली साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments