फाइटिंग के किंग माने जाने वाले एक्टर जैकी चैन की एक्शन कॉमेडी ‘कुंग फु योगा’ का वीडियो रिलीज हो गया है और इस वीडियों में जैकी आपको बेहद अलग नजर आने वाले हैं. इस वीडियों में जैकी चैन आपको पीले रंग के कुर्ता-पजामा और जैकेट में नजर आएंगे और उनका बॉलीवुड स्टाइल डांस देखकर आप दंग रह जाएंगे.
इस वीडियों में सिर्फ जैकी ही नहीं बल्कि कुछ बच्चे भी बॉलीवुड स्टाइल के ठुमके लगाते नजर आएंगे. कॉरियोग्राफर फराह खान ने ‘कुंग फु योगा’ के लिए कॉरियोग्राफ किया है. बता दें कि इस फिल्म में आपको सिर्फ इंडियन डांस ही नहीं बल्कि इंडियन एक्टर भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर सोनू सूद और दिशा पटनी भी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और आइसलैंड में हुई है.
अभी हाल ही में अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर भी पोस्ट किया था।दिशा पटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, ‘ जैकी चैन ने इसे शानदार तरीके से किया है. बच्चों और बॉलीवुड डांस स्टैप वाला यह प्यारा सा वीडिया है.’ इस वीडियो में जैकी चैन आपको ठुमके लगाते, घूमते और इंडियान स्टाइल में नाचते नजर आएंगे.
फिल्म में दिशा और सोनू मुख्य भूमिका में होंगे।बता दें कि कई बॉलीवुड हिट फिल्मों के गानों के लिए कोरियोग्राफी कर चुकीं कॉरियोग्राफर फराह खान ने ‘कुंग फू योगा’ के लिए कॉरियोग्राफ किया है। फ़िलहाल दर्शक इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।