Use your ← → (arrow) keys to browse
loading...
आपने ‘3 Idiots’ फ़िल्म तो ज़रूर देखी होगी. जो सबसे दूर होकर एक विशेष स्कूल चलाता है, किसी शख्स़ से प्रेरित था. फ़िल्म में आमिर खान के किरदार का नाम था फुनसुख वांगडू, पर वास्तव में इस आदमी का नाम है सोनम वांगचुक. आज हम इनकी बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें विश्व स्तर का प्रसिद्ध पुरस्कार ‘Rolex Awards for Enterprise 2016’ मिला है. ये पुरस्कार मंगलवार को लॉस एंजलिस में उन लोगों को प्रदान किया गया, जिन्होंने इस दुनिया को अपने नये आइडियाज़ और गतिशील विचारों से नया रूप देने की कोशिश की है. सोनम द्वारा बनाया गया बर्फ़ का स्तूप भी पांच विजेताओं के प्रोजेक्ट में शामिल था.
Use your ← → (arrow) keys to browse