लखनऊ 30 सिंतबर। मै हमेशा दिव्यांगों (विकलांगों) की समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहा हुं तथा पूर्व में भी जो मुझसे सम्भव हुआ वो मेरे द्वारा इनकी सुविधा के लिए कराने का प्रयास किया गया गत दिनों यह सब मेरे पास आये थे और बड़ी अच्छी बातचीत हुई इन्होने मुझे ज्ञापन दिया जो मैने आज अपनी संन्तुति कर माननीय मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी को भेज दिया है और मेरे प्रयास रहेगा की उस पर हर सम्भव कार्यवाही इनके हित में हो सकें। उक्त जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर द्वारा आज मोबाईल पर इस संदर्भ में पूछे गये एक प्रश्न के उतर में दी गयी। माननीय मंत्री शाहिद मंजूर साहब का कहना था दिव्यांगों (विकलांगों) को हर सम्भव सुविधाएं मिले उनका सम्मान हो और जो परेशानियां उनकी है उनका समय से समाधान हो जाये इसके लिए मै हर सम्भव प्रयास करता रहा हुं। मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उतर में बताया की यह लोग आये थे ज्ञापन देकर चले गये कही कोई विवाद नही था और किसी भी प्रकार का अपशब्द कहने का तो मतलब ही नही होता। मै किसी को भी गलत नही बोलता तो इनके बारें में क्यो बोलूंगा।
Subscribe
Login
0 Comments