फैशन को लेकर मेरी समझ की आलोचना हुई थी: तापसी

0
660

अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है वह अपने पहनावे के लिए किसी की प्रशंसा की मोहताज नहीं हैं लेकिन उनके कॅरियर के शुरुआती दिनों में फैशन को लेकर उनकी समझ की आलोचना हुई थी और यह बहुत निराश करने वाला था। जब ‘‘पिंक’’ की अभिनेत्री से यह पूछा गया कि क्या वह फैशन को लेकर सर्तक रहती हैं। तब उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं फैशन के मामले में सतर्क नहीं रहती हूं। शुरुआत में मैं सतर्क रहती थी। जब आप अपने करियर की शुरुआत करते हैं तब अगर आपकी किसी चीज के लिए या प्रत्येक चीज के लिए आलोचना होती है तो वह बहुत निराश करने वाला होता है। लेकिन कुछ समय बाद आपको यह एहसास होता है कि ऐसा कुछ करना कि जो हर किसी को पसंद आए, बहुत मुश्किल है।’

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कपड़ों की पसंद को लेकर लोगों को समझाने की कोशिश बंद कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘आप कभी ऐसा नहीं कर सकते। ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप जो भी कपड़े पहनें उसकी तारीफ हो। इसलिए वही करें जो आपको खुशी देता हो।’’ अभिनेत्री एक फैशन ब्रांड के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments