अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है वह अपने पहनावे के लिए किसी की प्रशंसा की मोहताज नहीं हैं लेकिन उनके कॅरियर के शुरुआती दिनों में फैशन को लेकर उनकी समझ की आलोचना हुई थी और यह बहुत निराश करने वाला था। जब ‘‘पिंक’’ की अभिनेत्री से यह पूछा गया कि क्या वह फैशन को लेकर सर्तक रहती हैं। तब उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं फैशन के मामले में सतर्क नहीं रहती हूं। शुरुआत में मैं सतर्क रहती थी। जब आप अपने करियर की शुरुआत करते हैं तब अगर आपकी किसी चीज के लिए या प्रत्येक चीज के लिए आलोचना होती है तो वह बहुत निराश करने वाला होता है। लेकिन कुछ समय बाद आपको यह एहसास होता है कि ऐसा कुछ करना कि जो हर किसी को पसंद आए, बहुत मुश्किल है।’
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कपड़ों की पसंद को लेकर लोगों को समझाने की कोशिश बंद कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘आप कभी ऐसा नहीं कर सकते। ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप जो भी कपड़े पहनें उसकी तारीफ हो। इसलिए वही करें जो आपको खुशी देता हो।’’ अभिनेत्री एक फैशन ब्रांड के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं।