हॉलीवुड की खूबसूरत कलाकार किम कर्दाशियन, जो अपनी होटनेस और बोल्डनेस को लेकर चर्चा मे रहती है.हल ही मे किम कर्दाशियन के हॉलिडेज़ के फ़ोटो सामने आई थी.जिसमे वे बिकीनी मे टैनिस खेलती नज़र आई थी।
अब फिर से हॉट किम कर्दाशियन चर्चा मे है.खबरों के अनुसार कुछ समय पहले किम अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या के तहत एक फ्रेंच फ़ैशन हाउस से निकली और सड़क पर पाहुची तो उनके साथ ऐसे हरकत हुए जिससे सुन आप हैरान हो जायेगे।
हुआ कुछ यू, जब किम फ़ैशन हाउस से निकालकर सड़क पर चल रही थी।तभी वितली नाम के एक शख्स ने उनके बेक को चूमने की कोशिश की,मगर उनके बॉडीगौर्ड ने उस शख़्स को पकड़ लिया।