इसमें कोई शक नहीं है कि रिलायंस जियो के लांच ने दूरसंचार सेक्टर को हिलाकर रख दिया है और मौजूदा कंपनियां उपभोक्ताओं के लिए कम टैरिफ की योजना के साथ अपना मैदान को बचाने की कोशिशों में लगी हैं।
BSNL Telecom सेक्टर की इस फाइट को रिलायंस जियो के साथ मजबूती से लड़ने को कमर कसी हुई दिखती है। BSNL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार कंपनी जनवरी 2017 से जीरो वॉयस टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेगी। कंपनी का कहना है कि इससे वह रिलायंस जियो के 149 रुपये के एंट्री प्लान को टक्कर देगी।
जहां तक रिलायंस जियो की पेशकश का सवाल है तो वो केवल 4 जी ग्राहकों के लिए है जबकि BSNL 2 जी, 3 जी और 4 जी सभी नेटवर्क के लिए प्लान पेश करेगी।
बीएसएनएल उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा और पंजाब जैसी जगहों पर काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने कहा है कि BSNL के मोबाइल ग्राहक बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ इस योजना का लाभ उठा पायेंगे।