फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता अर्जुन कपूर ने फिल्म के सेट पर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के दृश्य को दोहराया है।
अर्जुन ने फिल्म के शूटिंग की एक फोटो शेयर की है जिसमें श्रद्धा कपूर चलती ट्रेन के दरवाज़े पर खड़ी दिखाई दे रहीं हैं, जबकि अर्जुन ट्रेन के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा,”हमारा ‘डीडीएलजे’ मोमेंट!”
Our very own DDLJ moment !!! @ShraddhaKapoor @mohit11481 @chetan_bhagat #halfgirlfriend #shootlife #mumbailocal pic.twitter.com/CGHsdVuebR
— arjunk26 (@arjunk26) September 28, 2016
यह फिल्म चेतन भगत की किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’आधारित है। यह दूसरी बार है जब अर्जुन चेतन भगत की किताब पर बन रही फिल्म में दिखाई देंगे।मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ अगले साल 19 मई को रिलीज होगी।