अपनी आगामी फिल्म ‘बार बार देखो’ के प्रमोशन के सिलसिले में पिंक सिटी जयपुर पहुंचीं कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जमकर मस्ती की, जिसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा जयपुर मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोगों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘बार-बार देखो’ के ‘काला चश्मा…’ पर सिद्धार्थ और कैटरीना के साथ जयपुर के युवा भी थिरकते हुआ नज़र आये।
मंगलवार को कैटरीना और सिद्धार्थ राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद थे। जहां उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म ‘बार-बार देखो’ को कुछ खास अंदाज में प्रमोट किया। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डांस कर धमाल मचाने वाली कटरीना और सिद्धार्थ की जोड़ी जैसे ही जयपुर के श्याम नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। बता दें कि इस फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ जबरदस्त हिट हो चुका है।