महाराष्ट्र के ठाणे में एक भाजपा विधायक की लैंबोर्गिनी कार से एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लेकिन पुलिस में कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि ठाणे के समीप भायंदर में भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता की लैंबोर्गिनी कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
https://amp.twimg.com/v/55572f07-2e8e-4f42-8962-0c3fce1af07b