क्या आपने कभी भारत के किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां के लोग बिना वीसा के दूसरे देश में घूम सकते हैं? जी नहीं, हम मजाक नहीं कर रहे हैं. हमारे भारत में एक ऐसा गांव है जिसमें रहने वाले लोगों को दूसरे शहर में घूमने के लिए वीसा की ज़रूरत नहीं पड़ती.
नागालैंड के 11 जिलों में से एक है Mon जिला जो कि शहर के उत्तरी भाग में स्थित है. Mon जिले के सबसे बड़े गांव में से एक है Longwa गांव. इस गांव में पारम्परिक तरीके से बने लकड़ी और फूस की छत वाले घर हैं, जो कि म्यांमार की सीमा से 42 किलोमीटर दूर स्थित हैं. ये जगह Sight-Seeing के लिए बहुत अच्छी है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि भारत और म्यांमार को अलग करने वाली Boundry गांव के मुखिया के घर को विभाजित करती हुई निकलती है. इसी वजह से मुखिया का आधा घर भारत और आधा म्यांमार में है.