बेंगलुरु 29 अगस्त। बेंगलुरु में दो महिलाएं शाम को खा-पीकर एक ही बेड पर सोने गईं और एक महिला सुबह उठी तो उसने देखा कि उसकी सहेली बिस्तर पर उसके बगल में मरी पड़ी है. उसका गला कटा हुआ था और शव खून से लथपथ था. एक रात पहले ही उसकी सहेली ने उसे अपने वैवाहिक कलह के बारे में बताया था और कहा था कि उसे अपनी जान का डर है. मृत महिला की पहचान 28 साल की डांस इंस्ट्रक्टर और होस्ट बी नव्याश्री के रूप में हुई है. वह अपने पति किरण के साथ केंगेरी उपनगर के एसएमवी लेआउट में किराए के मकान में रहती थी. पुलिस ने बताया कि उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है, जो कैब ड्राइवर है और उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
नव्याश्री की सहेली ऐश्वर्या ने सुबह करीब 6 बजे शव देखा. जिसके बाद उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उसने कहा कि उसकी दोस्त अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई थी. इसलिए वह रात को अपने दोस्त के साथ रुकी और बीयर पीने के बाद दोनों सो गए. पुलिस को संदेह है कि नव्याश्री का पति किरण घर में एक डुप्लीकेट चाबी की मदद से घुसने में कामयाब रहा और ऐश्वर्या के गहरी नींद में सो जाने के दौरान अपराध को अंजाम दिया. सूत्रों ने कहा कि महिला का गला काटने से पहले उसे प्रताड़ित किए जाने के संकेत मिले हैं.
खबरों के मुताबिक नव्याश्री शिवमोग्गा जिले की रहने वाली थी. तीन साल पहले उसने और किरण ने अपने परिवारों के कड़े विरोध के बावजूद प्रेम विवाह किया था, लेकिन पिछले एक साल से उनके बीच मतभेद चल रहे थे. नव्याश्री की बचपन की दोस्त ऐश्वर्या ने पुलिस को बताया कि दोनों महिलाओं की मुलाकात 27 अगस्त को हुई थी. तब नव्याश्री ने उसे मैसेज किया था कि वह घर और बाहर परेशानी का सामना कर रही है. उसकी दोस्त ने उसे बताया कि उसका किरण के साथ घरेलू विवाद चल रहा था, जो उसके पेशे की सामाजिक प्रकृति से नाखुश था और उसे उस पर बेवफा होने का संदेह था.
ऐश्वर्या ने बताया कि मौत वाली रात को भी दोनों में मारपीट हुई थी। इसके बाद ही ऐश्वर्या ने दोस्त के साथ रुकने का प्लान बनाया था। पुलिस के मुताबिक, डिनर करने से पहले दोनों पति पत्नी ने बीयर पी थी। जब किरण ने नव्याश्री पर हमला करने की कोशिश की तो ऐश्वर्या ने ही बीच बचाव किया। आधी रात के आसपास, नव्याश्री और ऐश्वर्या एक कमरे में सोने चली गईं, जबकि किरण दूसरे कमरे में सोया। इस वारदात के बाद किरण घर से फरार था, जिसको पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया है।