नई दिल्ली 14 जून। चांदनी चौक के नई सड़क इलाके में कटरा मारवाड़ी में गत शाम अचानक आग गई। आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ से भरे बाजार को किसी तरह खाली करवाया गया। इस बीच देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने आसपास की दो इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें दुकानें और गोदाम दोनों ही मौजूद थे। किसी तरह दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दे दी गई। शुरुआत में 14 गाड़ियों को वहां भेजा गया, लेकिन हालात बिगड़ते देखकर गाड़ियों की संख्या 50 कर दी गई। आग का विकराल रूप देखकर खुद दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग वहां पहुंच गए।
आग पर काबू पाने के दौरान टुकड़ी (पटिया-टी-आयरन)-गाटर पर दो मंजिला दो इमारत जमींदोज हो गईं। दमकल विभाग के 250 से ज्यादा जवान और अधिकारी आग पर काबू पाने में जुटे थे। आग कटरा मारवाड़ी से बढ़ते हुए कटरा चीरा खाना की ओर बढ़ रही थी। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास की दर्जनों इमारतों और दुकानों को खाली करवा लिया था।
हादसे की वजह से पूरे इलाके में हड़कंच मचा हुआ था। लोगों की भारी भीड़ वहां मौजूद थी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था कि फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद सर्च ऑपरेशन के बाद बाकी स्थिति साफ हो पाएगी। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन इसके लिए बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है.
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, शाम 5 बजे कंट्रोल रूम को मारवाड़ी कटरा की दुकान संख्या 1580-81 में आग लगने की जानकारी मिली थी. आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं, लेकिन आग फैलती ही चली गई. दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मटीरियल होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे थोड़ी ही देर में मारवाड़ी कटरा से अनिल मार्केट तक करीब 60 दुकानें उसकी चपेट में आ गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 150 दुकानें जलकर खाक हो गए हैं. इन दुकानों से सैकड़ों परिवार का घर चलता था.दुकानें और गोदाम दोनों ही मौजूद थे. किसी तरह दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई. लगभग सभी दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मेटेरियल मौजूद था. इसी कारण देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई. आग की लपटे 50-50 फुट ऊंचे उठने लगी. जिन इमारतों में आग लगी थी, वहां ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहली और दूसरी मंजिल पर दुकानें और गोदाम दोनों थे. इमारतों की छत टुकड़ी और टी-आयरन-गाटर से बनी थी. कटरा मारवाड़ी में कैसे आग लगी और आग से कितना नुकसान हुआ, फिलहाल इसका बस अंदाजा ही लगाया जा सकता है। नई सड़क ट्रैडर्स वेलफेयर ऐसासिएशन के अध्यक्ष दीपक महेंद्रू ने बताया कि आग से इमारतों के साथ कारोबारियों के सपने भी जल गए। आग में करोड़ों रुपये का माल जल गया।