Date: 22/12/2024, Time:

लखनऊ-मेरठ वंदे भारत समेत 18 ट्रेनें 19 दिसंबर से रहेंगी निरस्त

0

लखनऊ 13 दिसंबर। द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोच की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए और अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की 32 जोड़ी ट्रेनों में 75 अनारक्षित साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने हाल ही में जानकारी दी थी कि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के जनरल कोच की डिमांड को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में जनरल कोच लगने शुरू हो गए हैं. अब इस पर तेजी से अमल होना शुरू हो गया है. वहीं 22 और 23 दिसंबर को लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 19 से 24 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में 18 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. इसी कड़ी में कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

मुरादाबाद डिवीजन के मसीत रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 और 23 दिसंबर को लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं 19 से 24 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में 18 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. 2 दिन कुंभ एक्सप्रेस लखनऊ तक ही संचालित होगी. 22 व 23 दिसंबर को 12369 कुम्भ एक्सप्रेस की यात्रा लखनऊ में समाप्त होगी. 23 और 24 दिसंबर को 12370 कुम्भ एक्सप्रेस लखनऊ से ही चलेगी.

इसके अलावा 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर को लखनऊ नहीं आएगी. यह बदले रूट से गोरखपुर जं-सीतापुर सिटी जं-शाहजहांपुर जंक्शन से चलेगी. इसी तरह 22 दिसंबर को 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 21 से 23 दिसंबर तक 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22 से 23 दिसंबर 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी लखनऊ नहीं आएगी. ये ट्रेनें भी बदले रूट से चलेंगी.

ये ट्रेनें इन तारीखों पर नहीं चलेंगी : इसी कड़ी में 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी. 22454 मेरठ सिटी -लखनऊ 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 15073 सिगरौली -टनकपु र21 व 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 15075 शक्तिनगर -टनकपुर23 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 15076 टनकपुर- शक्तिनगर22 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 15074 टनकपुर- सिगरौली20 व 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 13005 हावड़ा- अमृतसर मेल 19 से 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 13006 अमृतसर -हावड़ा मेल 21 से 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 12355 अर्चना एक्सप्रेस 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 12356 जम्मू तवी- पटना जं. 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 22489/22490 लखनऊ-मेरठ नगर वंदे भारत 22 से 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस21 से 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 14307/14308 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस22 से 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस21 से 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस22 से 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 15054/15053 लखनऊ जंक्शन-छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 15043/15044 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस, 15011/15012 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस, 22581/22582 बलिया-नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस, 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 12533/12534 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15008/15007 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए गए हैं.

इन ट्रेनों के अलावा 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपर एक्सप्रेस, 12555/12556 गोरखपुर-बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15003/15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, 15028/15027 गोरखपुर-सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15016/15015 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं.

Share.

Leave A Reply