लखनऊ 23 अप्रैल। योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस के तबादले किए हैं. मंगलवार देर रात 15 आईपीएस का स्थानांतरण किया गया है. डीसीपी ट्रेफिक लखनऊ के पद पर तैनात प्रबल प्रताप सिंह को महोबा में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, डीजीपी मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को एसपी रेलवे लखनऊ में तैनात किया गया. इस स्थानांतरण में 7 जिले बांदा, कानपुर देहात, फतेहगढ़, झांसी, महोबा, बांदा के कप्तान को बदला गया है.
प्रबल प्रताप सिंह एसपी महोबा, बीबीजीटीएस मूर्ति एसएसपी झांसी, अरविंद मिश्रा एसपी कानपुर देहात, अंकुर अग्रवाल सीतापुर, पलाश बंसल एसपी बांदा, अभिषेक यादव एसपी पीलीभीत और आरती सिंह को एसपी फतेहगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पूजा यादव को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, चक्रेश मिश्र को एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ, अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, आलोक प्रियदर्शी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे प्रयागराज, अविनाश पांडे को सेनानायक पहली वाहिनी एसएसएफ लखनऊ और रोहित मिश्रा को एसपी रेलवे, लखनऊ बनाया गया है.
इन अफसरों को दी गई ये जिम्मेदारी
अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
सुधा सिंह एसएसपी झांसी DIG रेलवे, लखनऊ
प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस अधीक्षक महोबा
पूजा यादव सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़
बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात एसएसपी झांसी
अरविन्द मिश्रा पुलिस अधीक्षक, यूपी पावर कॉर्पोरेशन, लखनऊ पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात
चक्रेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक सीतापुर एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ
अमित कुमार-2 सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद
अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बांदा पुलिस अधीक्षक सीतापुर
पलाश बंसल पुलिस अशिक्षक महोबा पुलिस अधीक्षक बांदा
अलोक प्रियदर्शी पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था गाजियाबाद कमिश्नरेट
अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक, रेलवे, प्रयागराज पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक, रेलवे, लखनऊ पुलिस अधीक्षक, रेलवे, प्रयागराज
अविनाश पांडे पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत सेनानायक पहली वाहिनी एसएसएफ लखनऊ
आरती सिंह पुलिस उपयुक्त कमिश्नरेट, कानपुर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़
रोहित मिश्रा पुलिस अधीक्षक, DGP मुख्यालय लखनऊ पुलिस अधीक्षक, रेलवे, लखनऊ