बेरूत 18 सितंबर। लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में मंगलवार दोपहर कई सीरियल ब्लास्ट हुए। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 8 सदस्य और 1 बच्ची भी शामिल है। इस हमले में 3000 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं, घायलों में 200 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। इस घटना के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने भी कहा कि वह इस हमले के लिए ‘दुश्मन’ इजराइल को जिम्मेदार मानता है।
सूत्रों के हवाले से बताया है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे। ये पजेर्स कोड की मदद से ऑपरेट होते हैं। इन्हें इस साल की शुरुआत में लेबनान भेजा गया।
सूत्र ने कहा कि पेजर्स के अंदर जो विस्फोटक था, उसका पता लगाना बहुत मुश्किल है। यहां तक कि किसी भी डिवाइस या स्कैनर से भी इसे ढूंढ़ा नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को इन पेजर्स पर एक मैसेज आया जिसने विस्फोटक को एक्टिवेट कर दिया। इसकी वजह से लगभग 3000 पेजर्स फट गए। वहीं एक दूसरे सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि नए पेजरों में 3 ग्राम तक विस्फोटक छिपाए गए थे।
पेजर विस्फोट में घायल होने वाले ज्यादातर हिजबुल्लाह सदस्य हैं. विस्फोट का आरोप इजराइल पर लगाया गया है. लेबनान के सुरक्षा एजेंसी और सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद कई महीनों पहले लेबनान समूह हिजबुल्लाह द्वारा ऑर्डर किए गए 5000 ताइवान निर्मित पेजर के अंदर विस्फोटक रखे थे.
विस्फोट के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है जिनके पास भी पेजर है, वो सावधान रहें.
क्या है ये पेजर?
पेजर एक पुराना कम्युनिकेशन इक्विपमेंट है, जिसे बीपर या ब्लीपर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक छोटा सा डिवाइस है जो रेडियो सिग्नल के जरिए टेक्स्ट मैसेज रिसीव करता है। 90 के दशक में जब मोबाइल फोन इतने आम नहीं थे, तब पेजर का इस्तेमाल खासकर डॉक्टर, बिजनेसमैन और इमरजेंसी में किया जाता था। पेजर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ रेडियो सिग्नल पर काम करता है।
कैसे काम करता है पेजर?
पेजर एक रेडियो ट्रांसमीटर की तरह काम करता है। जब किसी को आपको मैसेज भेजना होता है, तो वह मैसेज एक पेजर स्टेशन को भेजा जाता है। पेजर स्टेशन इस मैसेज को रेडियो वेव्स के जरिए आपके पेजर तक पहुंचा देता है। जैसे ही आपका पेजर यह मैसेज रिसीव करता है, वह बीप करके या वाइब्रेट करके आपको नोटिफिकेशन देता है।
बता दें कि पेजर तीन तरह के होते हैं जिसमें वन-वे पेजर, टू-वे पेजर और वॉयस पेजर शामिल है। वन-वे पेजर की बात करें तो इस प्रकार के पेजर में आप केवल मैसेज रिसीव कर सकते हैं, आप कोई जवाब नहीं भेज सकते। जबकि टू-वे पेजर में आप मैसेज प्राप्त करने के साथ-साथ जवाब भी भेज सकते हैं। वहीं वॉयस पेजर में आप वॉयस मैसेज भी रिसीव कर सकते हैं।