फिरोजपुर 31 जनवरी। पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर में 10 लोगों की मौत की खबर है. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर नेशनल हाइवे पर फंसे वाहनों को निकलवाया. घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंच गई है. घटना जिले के फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुई है. अभी प्रशासनिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. लोग हादसे की खबर पाकर मौके पर दौड़े. जानकारी पुलिस को दी गई. जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मजदूर बोलेरो पिकअप में सवार थे. वे फिरोजपुर से ग्रामीण क्षेत्र की ओर जा रहे थे. इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर से उसकी टक्कर हो गई. अस्पताल पहुंचने पर पांच से अधिक लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग शादियों में वेटर का काम करते थे.
इसमें पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप में सवार सभी लोग हादसा स्थल से दूर-दूर जाकर गिरे। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा धुंध की वजह से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।