Date: 08/09/2024, Time:

नसीहतः सदन में लोकसभा स्पीकर ने मंत्री से कहा- जेब से हाथ निकालिए

0

नई दिल्ली 27 जुलाई। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बजट 2024 को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। कुछ शोर-शराबा और कुछ आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इस बीच में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदस्यों को झिड़की भी लगाते रहते हैं। बिरला ने मंत्री जी को ही झाड़ पिला दी। हालांकि, उन्होंने किस मंत्री को कहा ये तो टीवी पर पता नहीं चला। लेकिन आज बिरला का डंडा सत्ता पक्ष की तरफ चल गया।

दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के बेंगलुरु ग्रामीण के सांसद डॉ सी एन मंजूनाथ कोई सवाल पूछ रहे थे। इसी दौरान बिरला की नजर किसी मंत्री जी के हवा-भाव पर चला गया। उन्होंने सीधे कहा- मंत्री जी हाथ जेब से बाहर निकालिए। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि मैं सभी माननीय सदस्यों से आग्रह करता हूं कि हाथ जेब में डालकर न आया करें। इसके अलावा दूसरा आग्रह करता हूं कि जब कोई सदस्य बोल रहा है तो कोई सदस्य उसको क्रॉस करके सामने न आए। पीछे जाकर बैठ जाए।
जब लोकसभा अध्यक्ष बिरला अपनी बात रख ही रहे थे कि तभी वो मंत्री जी पर भड़क गए। उन्होंने जोर से कहा क्यों बोल रहे हो मंत्री जी बीच में। क्या पूछना चाहते हो बताओ। क्या हाथ जेब में डालने की इजाजत दोगे आप?

जब बिरला बोल रहे थे उस दौरान मंजूनाथ सवाल पूछ रहे थे। उनका सवाल कुछ लंबा हो रहा था। तब बिरला ने उन्हें कितना बड़ा सवाल पूछना चाहिए ये भी बताया। बेंगलुरु ग्रामीण के बीजेपी सांसद डॉ सी एन मंजूनाथ को बिरला ने सुना दिया। उन्होंने कहा कि आप बहुत बड़े डॉक्टर हो, आप नए सदस्य हो और बहुत वरिष्ठ हो लेकिन प्रश्नकाल में संक्षिप्त प्रश्न पूछा जाता है, इसपर मंजूनाथ ने सिर हिलाकर हामी भरी।

Share.

Leave A Reply