नई दिल्ली 04 जुलाई। गूगल ने एक बड़ी घोषणा की है। गूगल ने कहा है कि अब Google Workspace के उपयोगकर्ताओं को Gems नामक कस्टम AI असिस्टेंट्स की सुविधा मिलने जा रही है। पहले ये Gems केवल Gemini एप और वेबसाइट पर उपलब्ध थे, लेकिन अब कंपनी इन्हें Gmail, Docs, Slides, Sheets और Drive जैसे Workspace एप्स में Gemini साइड पैनल के जरिए शामिल कर रही है।
क्या हैं Gemini के Gems?
Gems दरअसल Gemini चैटबॉट के मिनी वर्जन जैसे होते हैं। ये कस्टम AI एक्सपर्ट्स हैं, जिन्हें एक बार निर्देश देकर किसी खास काम के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। इन्हें बार-बार निर्देश देने की जरूरत नहीं होती। यूजर टेक्स्ट, फाइल्स या इमेज भी जोड़ सकते हैं ताकि Gems और सटीक और उपयोगी उत्तर दे सकें। यह सुविधा सिर्फ पेड वर्कस्पेस यूजर्स (इंडिविजुअल और एंटरप्राइज अकाउंट होल्डर्स) के लिए उपलब्ध होगी। वही यूजर्स जिनके पास पहले से Gemini साइड पैनल की सुविधा है।
क्या-क्या कर सकते हैं Gems?
Workspace के साइड पैनल में अब कुछ पहले से बने Gems दिए जाएंगे
जैसे: Writing Editor- लिखे गए कंटेंट पर फीडबैक देगा
Brainstormer- किसी प्रोजेक्ट के लिए नए विचार और प्रेरणा देगा
Sales Pitch Ideator- ग्राहकों के लिए आकर्षक सेल्स पिच बनाएगा
खुद का Gem भी बना सकते हैं
यूजर चाहें तो “Create a new Gem” बटन पर क्लिक करके नई Gem खुद से बना सकते हैं। इसमें आप Gem की भूमिका और निर्देश बता सकते हैं। ये Gems कोड लिख सकते हैं, एनालिसिस कर सकते हैं, सोशल मीडिया पोस्ट बना सकते हैं या सारांश तैयार कर सकते हैं।
Workspace से सीधा कनेक्शन: Workspace एप्स में इन Gems का सीधा इंटीग्रेशन होगा यानी जो भी आउटपुट Gem देगी, उसे आप उसी ऐप में तुरंत उपयोग कर पाएंगे (जैसे Gmail, Docs या Sheets)। एक बार कोई Gem बन गई, तो वह सभी Workspace एप्स में दिखाई देगी।