नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विभिन्न मियाद की 10 करोड़ रुपए तक के Deposit पर ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक वृद्धि करने की शनिवार को घोषणा की. ये दरें पहली January से लागू होंगी. Bank के अनुसार, एक करोड़ रुपए तक की राशि के लिए 7-29 दिन के Deposit पर ब्याज दर 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत की गई. इसी तरह 30-45 दिन की डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत की गई. 46-90 दिन के Deposit पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 प्रतिशत थी. 91-179 दिन के Deposit पर दर छह से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई है.
कितनी बढ़ी ब्याज दर
बैंक 1 से 10 करोड़ रुपए तक की बड़ी राशि की 7-45 दिन की मियाद वाली जमा पर अब चार की जगह 4.8 प्रतिशत ब्याज देगा. इसी तरह 46-179 दिन की Deposit पर 4 की जगह 4.9 प्रतिशत, 180-344 दिन की डिपॉजिट पर 4.25 की जगह पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
सालाना अवधि के लिए भी बढ़ी दर
एक साल की अवधि वाले Deposit पर ब्याज दर पांच से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत, एक से तीन साल के लिए पांच से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत तथा तीन से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर पांच से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दी गई है.